नारायणी सेना

Inline Paragraph Marquee
वृद्धाश्रम निर्माण पहल 101 कन्या सामूहिक विवाह समारोह सदस्य जोड़ो अभियान 📞 Call Us Today for Free Consultation!- +91 6203189782, +91 9304254340

नारायणी सेना

"कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन"

हमारा भारत ऋषियों महर्षियों एवं सनातन संस्कृति की पहचान है l तथा यह धर्म जाति से बढ़कर एक प्रध्दती है l नारायणी सेना (Narayani Sena) और नारायणी सेना ट्रस्ट (Narayani Sena Trust) द्वारा इस महत्ती आवश्यकता को समझते हुए समाज के उन विचारशील क्रांतिकारी योद्धाओं का समायोजन किया गया है। जिसका मूल मंत्र "न्याय धर्म और लोकतांत्रिक दृष्टिकोण के साथ एक समाज बनाना" है! वर्तमान भारत के परिपेक्ष्य मैं जितनी भी समस्याएं हैं, जैसे दहेज प्रथा, शिक्षा, भुखमरी ,पर्यावरण शुद्धता, स्वास्थ्य ,भ्रष्टाचार, बलात्कार , दबे कुछले वर्ग के लोगों को प्रताड़ित करना तथा राष्ट्र के खिलाफ बोलना, धार्मिक आस्था को आहत करना, जैसे कई समाज में फैली गंदगी एवं बुराइयों का पुरजोर विरोध करती है।तथा सामाजिक एवं आर्थिक रूप से उनका समाधान करने हेतु इस संगठन का निर्माण किया गया हैl हम आज भी राष्ट्रवाद सामाजिक एकता तथा कुरीतियों के खिलाफ हम एकजुट दिखाई नहीं देते हैं। अभी तक हम हिंदू ना बनकर ब्राह्मण, राजपूत, यादव ,सिख ,बनिया ,चमार बनकर घूम रहे हैं।

इस संगठन से जुड़े सभी लोग राष्ट्रवाद एकता के अनुकूल काम करते हैं।यह एक गैर राजनीतिक संगठन है जो सेवा समर्पण त्याग की भावना से सामाजिक उत्थान के लिए सभी वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य कर रहा है। जिस प्रकार द्वापर युग में महाभारत में योगेश्वर भगवान श्री कृष्ण की नारायणी सेना को सर्वाधिक सर्वोच्च सेना माना जाता था उसी नारायणी सेना एवं दादा श्री कृष्ण के पद चिन्हों से प्रेरित होकर इस संगठन का निर्माण किया गया है। तथा यह सामाजिक संगठन समाज के कुरीतियों से प्रताड़ित हर धर्म के लोगों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर चल रहा है। समाज में किसी तपके के लोगों को डरने या भय के माहौल से बचने के लिए समय-समय पर इस संगठन द्वारा समाज में प्रतिक्षण भी किया जा रहा है।तथा समाज में सबसे निचले पायदान पर बैठे हुए व्यक्ति के मान सम्मान स्वाभिमान की रक्षा के लिए नारायणी सेना समर्पण है। तथा आज यह संगठन प्रत्येक जाति धर्म के लोगों की शादियां दहेज मुक्त तथा अपने आर्थिक सहयोग से कर रही है

हमारी प्रेरणा

चन्दन कुमार
राष्ट्रीय अध्यक्ष (सुप्रीमो )

संजय यादव
संगठन (प्रभारी)

बिगाउ सिंह यादव
( सेना संरक्षक )

विजय यादव
(सेना संरक्षक)

गणेश सिंह यादव (प्रधानाचार्य)
( सेना संरक्षक )

हमारा लक्ष्य

नारायणी सेना का लक्ष्य सनातन धर्म के आदर्श को आधुनिक समाज तथा वर्तमान एवं भविष्य के परिपेक्ष्य में समायोजित करने का प्रयास है। जिसके तहत समाज में कर्तव्यनिष्ठा एकता तथा शांति व्यवस्था प्रमुख है ।इसे हम लोकतांत्रिक व्यवस्था कह सकते हैं।

  • जिन बेटियों का आर्थिक तंगी के कारण शादी नहीं हो पता उन गरीब परिवार के बेटियों का शादी संगठन अपने आर्थिक सहयोग से करता है।
  • जिन गरीब परिवार का स्वास्थ्य उपचार नहीं हो पाता उन्हें संगठन द्वारा इलाज कराया जाता है ।
  • जिन गरीब परिवार के बच्चों को शिक्षा में बढ़ोतरी की समस्या आती है उन्हें शिक्षा की व्यवस्था की जाती है ।
  • जिन दबे कुछले वर्ग के लोगों को प्रताड़ित किया जाता है! उनके साथ संगठन कंधा से कंधा मिलाकर खड़ा रहता है!
  • पर्यावरण की शुद्धी के अनुकूल में काम किया जाता है

Management Team

सामूहिक विवाह समारोह

नारायणी सेना एक सामाजिक संगठन है जो गरीब, निर्धन और आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों की बेटियों के लिए सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन करता है। इस नेक कार्य का उद्देश्य उन परिवारों की मदद करना है जो आर्थिक तंगी के कारण अपनी बेटियों की शादी नहीं कर पाते।

हमारा उद्देश्य

हम मानते हैं कि शादी सिर्फ एक सामाजिक परंपरा नहीं, बल्कि एक सम्मानजनक जीवन की शुरुआत होती है। लेकिन जब किसी गरीब की बेटी सिर्फ पैसों की कमी के कारण बिना विवाह के रह जाती है, तो यह समाज के लिए भी एक जिम्मेदारी बन जाती है। नारायणी सेना इसी जिम्मेदारी को निभाते हुए हर वर्ष सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन करती है।

नारायणी सेना से क्यों जुड़े

नारायणी सेना
से क्यों जुड़े

  • क्या आप राष्ट्र तथा समाज के मौजूदा हालात को लेकर चिंतित हैं ?
  • क्या आपको भविष्य में हमारी सनातन संस्कृति के जीवंत रहने को लेकर संसय है ?
  • क्या आप चाहते हैं कि समाज में किसी गरीब और असहाय के लिए आप अपना योगदान करें ?
  • क्या आपको लगता है कि आपके साथ अगर कुछ अच्छे विचारों के लोग जुड़े हुए हो तो आप समाज के लिए और बहुत अच्छा कर सकते हैं ?
  • क्या आप समाज में होने वाले असंतोषजनक कार्यों के विरुद्ध व्यापक आधार पर सामना करना चाहते हैं ?
  • नारायणी सेना आपका स्वागत करती है । आप चाहे किसी भी विचारधारा अथवा जाति एवं धर्म के क्यों ना हो यह संगठन समाज के लिए एक प्रयास है

Narayanisena Member

"हमारा संकलन"

गरीब कन्या सामूहिक विवाह समारोह

जिन बेटियों का आर्थिक तंगी एवं दहेज जैसे कुरीतियों के कारण विवाह नहीं हो पता है उन जैसे बेटियों का संस्था विवाह करती है।

वृद्धाश्रम निर्माण पहल 🏠

“जहाँ बुज़ुर्गों को मिले सम्मान, स्नेह और सुरक्षित जीवन – वहीं है हमारा सच्चा धर्म।”

ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा पहल 🏥

“स्वास्थ्य है अधिकार, न कि विशेषाधिकार”

  • दिव्यांग मरीजों को कृत्रिम अंग और कैलिपर्स प्रदान करना।
  • गतिशीलता प्रदान करने के लिए व्हीलचेयर प्रदान करना
  • रक्तदान : रक्त एकत्रित तथा जरूरतमंदों को उपलब्ध कराना।
  • फ्री एम्बुलेंस की सुविधा

शिक्षा योजना

“ज्ञान ही विकास की असली चाभी है”

अन्नदान योजना

“पोषण, करुणा और सेवा का संगम”

मंदिर निर्माण एवं रखरखाव

संस्था द्वारा मंदिरों के निर्माण, रखरखाव और मरम्मत कराई जाती है!

पर्यावरण सुरक्षा योजना

संगठन विभिन्न प्रकार की पर्यावरण सुरक्षा योजनाओं पर काम करती हैंI

खेलकूद योजना

संस्था द्वारा समय-समय पर विभिन्न प्रकार की खेल योजनाएं करती है

मानव अधिकार अभियान

“हर व्यक्ति को न्याय, सम्मान और बराबरी का अधिकार मिले — यही हमारा संकल्प है।”

Latest blog

Cover for नारायणी सेना , कैमूर - बिहार
84
नारायणी सेना , कैमूर - बिहार

नारायणी सेना , कैमूर - बिहार

" नारायणी सेना "
꧁ न्याय धर्म और लोकतांत्रिक दृष्टिकोण के साथ एक समाज बनाना ꧂|| जय श्री कृष्णा ||

⚜️नारायणी सेना (बिहार)⚜️🚩📍"न जात्या ब्राह्मणो ज्ञेयः, कर्मणा ब्राह्मणो भवेत्। वृत्तं यः ब्राह्मणस्य स्यात्, स ब्राह्मण इति स्मृतः ॥ " इसका अर्थ है कि ब्राह्मण जन्म से नहीं, बल्कि अपने कर्मों से होता है। जिसका आचरण ब्राह्मण के समान हो, वही ब्राह्मण कहलाता है। एक यादव भाई को (उत्तरप्रदेश) के (इटावा) में इसलिए मारा गया क्योंकि वह कथा सुना रहा था और वो ब्राह्मण नहीं था। आज (Cast System) इतना गिर चुका है कि आजकल हम किसी को उसके जाति से नाप रहे हैं। भगवान श्री कृष्ण को सभी जाति के लोग पूछते हैं हर ब्राह्मण के घर में उनका नाम लिया जाता है। और वह कौन थे एक यादव थे। उनका सबसे करीबी मित्र सुदामा एक गरीब ब्राह्मण थे। श्री कृष्ण भगवान ने सिर्फ भक्ति देखी जाती नहीं। जब हमारे भगवान जाति से ऊपर उठकर प्रेम देख रहे हैं तो हम कौन होते हैं किसी को उसके जाति से नीचा दिखाने वाले। कुछ ब्राह्मण ऐसे भी हैं जिनको भागवत गीता का (भ) भी नहीं पता है क्या उन ब्राह्मणों के साथ भी यही करना चाहिए! ... See MoreSee Less
View on Facebook

(आवेदन पत्र)

Complaint